15
Dec'22
Shauripuri Yatra Pravas
नेमीनाथ दादा के 3 कल्याणक की स्पर्शना हेतु हर महीने सूरत से गिरनार बस निकलिती हे।तभी सभीने सोचा के दादा के 3 कल्याणक की तो सब साथमे यात्रा करते हे तो क्यू दादा के बाकी के 2 कल्याणक की स्पर्शना भी सब साथ मिलकर न करे।
और तभी सबने तय किया सबको साथमे मिलकर दादा के बाकी 2 कल्याणक भूमि शौरीपुरी की यात्रा करने जाना हे।
तारीख को सूरत से शौरीपुरि की 3 दिन की यात्रा हूवी थी।
अदभुत स्नात्र महोत्सव, शक्रस्त्व महोत्सव, और सबकी यादगार दूसरे दिनकी शाम की संध्या भक्ति से तीर्थ स्पर्शना हुवी थी।
छोटे बच्चे से लेकर बड़े सब को आजभी वो 3 दिन जिंदगी भर तक यादगार रहेंगे
सौ चलो साथ मिलकर शौरीपुरी चलते हे